दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF World Cup: मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने जीता स्वर्ण - आईएसएसएफ

भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने निशानेबाजी वर्ल्ड कप 2019 के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ईवेंट में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय जोड़ी का ये साल का दूसरा गोल्ड है.

Manu Bhaker And Saurabh Chaudhary Bags Gold In ISSF World Cup

By

Published : Apr 25, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 11:46 PM IST

बीजिंग: भारत के युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ईवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय जोड़ी ने चीन के जियांग रांजिन और पांग वी को 16-6 से हराया.

Tweet

आपको बता दें कि मनु भाकर और सौरभ चैधरी ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीता है. उन्होंने इससे पहले दिल्ली में आयोजित हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग के मुकाबले में मनु फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थीं.

देखिए वीडियो

हालांकि विजयी जोड़ी क्वालिफाइंग राउंड में 482 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रही थी. वहीं नए फॉर्मेट में हुए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबला हुआ.

टेटे : साथियान हारे, आईटीटीएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती खत्म

इससे पहले गुरुवार को ही भारत के लिए पहला स्वर्ण अंजुम मुदगिल और दिव्यांश पनवार की जोड़ी ने जीता था. इस जोड़ी ने करीबी फाइनल मुकाबले में चीनी जोड़ी लियु रुक्सुआन और यांग हाउरान को 17-15 से मात दी थी.

Last Updated : Apr 25, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details