दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली और राहुल ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा, भुवनेश्वर और चहल ऊपर बढ़े - Sports News in Hindi

भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी- 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर बरकरार हैं.

game  ICC Rankings  भारतीय कप्तान विराट कोहली  आईसीसी  आईसीसी टी- 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग  Sports News in Hindi  खेल समाचार
आईसीसी टी- 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग

By

Published : Jul 28, 2021, 5:51 PM IST

दुबई:भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी- 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर बरकरार हैं.

राहुल और कोहली हालांकि, उस भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. जो श्रीलंका में टी- 20 सीरीज खेल रही है. लेकिन इस श्रृंखला में खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रैंकिंग में फायदा मिला, जो रविवार को हुए पहले टी- 20 मैच में 22 रन देकर चार विकेट झटकने की बदौलत गेंदबाजों की सूची में 16वें स्थान पर पहुंच गए.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले मैच में किफायती रहे थे, उन्हें 10 पायदान का फायदा मिला, जिससे वह सूची में 21वें नंबर पर पहुंचने में सफल रहे. श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा अपने शानदार प्रदर्शन से दूसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच आज, ये 7 भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर

टी- 20 बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा नहीं खेलने के कारण 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि शिखर धवन 38 गेंद में 46 रन की पारी की बदौलत 29वें स्थान पर पहुंच गए. वनडे सूची में कोहली और रोहित शीर्ष 10 में पाकिस्तान के बाबर आजम के पीछे हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर काबिज एकमात्र भारतीय हैं. आल राउंडर सूची में रविंद्र जडेजा नौवे स्थान पर बरकरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details