नई दिल्ली:भारत में बढ़ते कोविड महामारी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने इस महीने यूरोपियन निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग करने और क्रोएशिया जाने वाले निशानेबाजों के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की है.
NRAI ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय टीम अगले मंगलवार को चार्टर फ्लाइट से यूरोप के लिए रवाना होगी. कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है. टीम के जाने से पहले, सभी निशानेबाजों और कोचिंग स्टाफ को भी टीका लगाया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय टीम से जुड़े निजी कोच और सहयोगी स्टाफ को भी टीके लगेंगे."