नई दिल्लीः भारत में फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) को लेकर फुटबॉल प्रशंसकों में काफी उत्साह है. 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में होने वाले इस फुटबॉल के महासंग्राम में दुनिया की 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें एशिया की 16 टीमें शामिल हैं, लेकिन भारत की टीम नहीं है. 64 मुकाबले इस दौरान खेल जाएंगे. भारत की टीम ने अभी तक एक भी फीफा विश्व कप में भाग नहीं लिया है. फीफा विश्व कप की शुरुआत 1930 में हुई थी और इसके 92 साल के इतिहास में भारत प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया.
आज तक भारत ने नहीं किया क्वालीफाई
साल 1950 में ब्राजील में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए भारत की टीम ने पहली बार 'बाय डिफॉल्ट' क्वालीफाई किया था लेकिन उसके बाद भी टीम खेल नहीं पाई थी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट के अनुसार विरोधी टीमों के फीफा विश्व कप के फाइनल में हटने के कारण भारत को ये मौका मिला था. लेकिन एआईएफएफ (AIFF) ने टीम चयन और अभ्यास का हवाला देकर मैच नहीं खेला था.
क्वालीफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड में बाहर हो गई थी टीम
हमारे देश में फुटबॉल के लोग दीवाने हैं और खेलते भी हैं. लेकिन फीफा जैसे बड़े आयोजन में टीम का न होना भारतीय प्रशंसकों के लिए दुखद है. भारतीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप के क्वालिफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड में बाहर हो गई थी. टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) और बाकि खिलाड़ियों ने फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पुरजोर कोशिश की थी लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए.