भुवनेश्वरः विश्व कप में भारत का दूसरा मैच मोरक्को (India vs morocco football match) से है. पहले मैच में टीम अमेरिका से 8 गोल से हार गई थी जिससे मेजबान भारतीय टीम का मनोबल गिरा है. मोरक्को के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच में टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों का दिल जीतने की कोशिश करेगी. टीम मंगलवार को पहले मैच में अमेरिका से 8.0 से हारी थी जिससे टीम पर दबाव जरूर है. FIFA U17 World Cup .
टीम की कप्तान अष्टम उरांव (Astam oraon) सहित टीम के सभी खिलाड़ी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. टीम के कोच थॉमस डेनेरबी (Thomas Dennerby) को भी उम्मीद है कि खिलाड़ी मोरक्को के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी. कोच डेनेरबी ने कहा, 'मोरक्को के खिलाफ अगर खिलाड़ियों ने दम लगाया तो गोल हो पाएगा. सभी खिलाड़ियों में जोश और जुझारूपन है.
मोरक्को के बाद भारत को 17 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच ब्राजील जैसी दिग्गज टीम से खेलना है. लिहाजा अंक बनाने का उसके पास यही मौका है. अमेरिका ने भारत के खिलाफ कॉर्नर किक पर कई गोल किए. भारत को अब उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा. कोच ने कहा, 'हमारी टीम रफ्तार का सामना कर सकती है, लेकिन फुटबॉल सिर्फ रफ्तार का खेल नहीं है.