दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व सैन्य खेलों का पहला गोल्ड चीन के नाम - रूस

7वें विश्व सैन्य खेलों में चीनी टीम ने कुल 12 स्वर्ण पदक जीते हैं, दूसरे स्थान पर रूस और तीसरे स्थान पर जापान का कब्जा है.

7वें विश्व सैन्य खेल समारोह

By

Published : Oct 20, 2019, 10:45 PM IST

बीजिंग: विश्व सैन्य खेलों में पुरुष 25 मीटर सैन्य रेपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में चीन ने टीम चैंपियनशिप जीती. ये 7वें विश्व सैन्य खेल का पहला स्वर्ण पदक है.

पुरुषों की 25 मीटर सैन्य रेपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में श्ये चनश्यांग, चिन योंगदे और याओ चाओनान से गठित चीनी टीम ने 1747 अंक प्राप्त कर इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक हासिल किया. ये चीनी प्रतिनिधिमंडल को इस बार के सैन्य खल में प्राप्त पहला स्वर्ण पदक है.

7वां विश्व सैन्य खेल समारोह

7वें विश्व सैन्य खेल के पहले दिन शनिवार को चीनी टीम ने ये जीत दर्ज की. पुरुषों की 25 मीटर सैन्य रेपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता के अलावा, चीनी टीम ने साइकिलिंग, जूडो, तलवारबाजी, तैराकी आदि प्रतियोगिताएं भी जीती.

अब तक चीन ने कुल 12 स्वर्ण पदक जीते हैं, जो पदक तालिका में प्रथम स्थान पर है. दूसरे स्थान पर रूस और तीसरे स्थान पर जापान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details