अल खोर :इंग्लैंड की टीम अमेरिका को हराकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ग्रुप-बी का यह मैच अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच हुए हैं. इनमें से आठ इंग्लैंड और दो मैच अमेरिका ने जीते हैं. एक मैच ड्रॉ रहा है. फीफा रैंकिंग में भी इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. वहीं, अमेरिका 16वें स्थान पर है.
इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अपने शुरुआती मैच में ईरान के खिलाफ छह गोल दागे, लेकिन दो गोल गंवाए भी जो कोच गेरेथ साउथगेट के लिए अमेरिका के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच से पहले चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि इससे अमेरिका के लिए उम्मीद भी बनी है. सोमवार को ईरान पर 6-2 की जीत के बाद साउथगेट ने कहा, मैच के अंत में हम थोड़े लापरवाह दिखे.
बुकायो साका इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी होंगे. 23 साल के साका ने पिछले मैच में ईरान के खिलाफ जीत में दो गोल दागे थे. मिडफील्डर साका इंग्लैंड के लिए 21 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान छह गोल किए हैं. वह खुद तो गोल करने के साथ साथी खिलाड़ियों के लिए गोल के मौके भी बनाते हैं. वह इंग्लिश क्लब आर्सेनल के लिए भी खेलते हैं. अमेरिका के खिलाफ उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :WALES VS IRAN : इंजरी टाइम में गोल कर 2-0 से जीता ईरान, वेल्स के गोलकीपर को मिला इस वर्ल्ड कप का पहला रेड कार्ड
वहीं अमेरिका की उम्मीद टिम वीह पर टिकी होंगी. 22 साल के युवा फॉरवर्ड वीह ने वेल्स के खिलाफ पिछले 1-1 से ड्रॉ मैच में एक गोल किया था. उन्होंने शुरुआती गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी. अमेरिका के लिए 26 मैचों में उन्होंने चार गोल दागे हैं. उनकी कोशिश इंग्लैंड के मजबूत डिफेंस को भेद कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने की रहेगी.