एकातेनिरबर्ग (रूस): एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को भी भारत का विजयी क्रम जारी रहा. पहली बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे दुर्योधन नेगी ने पहले दौर में जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. नेगी ने 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में अरमेनिया के कोरयुन एस्टोयान को 4-1 से हरा दूसरे दौर में जगह बनाई.
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दुर्योधन नेगी ने जीत के साथ किया डेब्यू
भारत के दुर्योधन नेगी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 69 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर में कोरयुन एस्टोयान को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है.
नेगी ने मुकाबले की धीमी शुरुआत की थी. उनका ध्यान अपने विपक्षी को भांपने पर था. हालांकि पहले राउंड के अंत तक नेगी थोड़े आक्रामक हो गए. उन्होंने बड़ी सूझबूझ से अपने से लंबे मुक्केबाज को काउंटर किया. दूसरे दौर में भी नेगी ने इसी तरह का खेल जारी रखा. अपनी पकड़ मजबूत कर चुके नेगी ने कोई जल्दबाजी नहीं की और तीसरे दौर में डिफेंस को मजबूत रखते हुए जीत हासिल की.
नेगी इस विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचने वाले भारत के तीसरे मुक्केबाज हैं।.उनसे पहले बृजेश यादव (81 किलोग्राम भारवर्ग) और मनीष कौशिक (63 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.