बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स हॉकी टीम के खिलाफ पूल-बी के अपने अंतिम मैच में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पूल-बी में तीसरी जीत हासिल की, जबकि उसने एक मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला था. इसी के साथ भारत पूल-बी में शीर्ष पर रहा है, वे सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
बता दें, मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने काफी जोर लगाया, लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर में टीम इंडिया के फॉर्वर्ड लाइन-अप ने रफ्तार पकड़ी और 18वें मिनट में भारत की तरफ से पेनल्टी कॉर्नर शॉट पर हरमनप्रीत सिंह ने शानदार अंदाज में गोल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. इस गोल के ठीक बाद अगले ही मिनट (19वें) में भारत को फिर पेनल्टी कॉर्नर शॉट मिला, जिस पर एक बार फिर हरमनप्रीत सिंह ने धमाकेदार अंदाज में गोल करते हुए भारतीय टीम को वेल्स के खिलाफ 2-0 से आगे कर दिया.
तीसरे क्वॉर्टर में शुरुआती कड़ी टक्कर के बाद 41वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर एक बार फिर हरमनप्रीत सिंह ने कमाल किया और गोल करते हुए भारत को 3-0 से आगे किया. इसके साथ ही हरमनप्रीत सिंह नौ गोल करके गोल स्कोरर लिस्ट में शीर्ष पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:तस्वीरों में...कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 'गोल्डन' प्लेयर्स