दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: वेल्स को हराकर लगातार चौथी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत - भारतीय पुरुष हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेल्स को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. भारतीय टीम ने पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

Indian hockey team defeating Wales 4-1  Commonwealth Games 2022  CWG 2022 Day 7  hockey Match  Sports News  भारतीय हॉकी टीम  भारतीय पुरुष हॉकी टीम  हॉकी टीम सेमीफाइनल में
Indian hockey team defeating Wales 4-1 Commonwealth Games 2022 CWG 2022 Day 7 hockey Match Sports News भारतीय हॉकी टीम भारतीय पुरुष हॉकी टीम हॉकी टीम सेमीफाइनल में

By

Published : Aug 4, 2022, 8:50 PM IST

बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स हॉकी टीम के खिलाफ पूल-बी के अपने अंतिम मैच में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पूल-बी में तीसरी जीत हासिल की, जबकि उसने एक मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला था. इसी के साथ भारत पूल-बी में शीर्ष पर रहा है, वे सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

बता दें, मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने काफी जोर लगाया, लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर में टीम इंडिया के फॉर्वर्ड लाइन-अप ने रफ्तार पकड़ी और 18वें मिनट में भारत की तरफ से पेनल्टी कॉर्नर शॉट पर हरमनप्रीत सिंह ने शानदार अंदाज में गोल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. इस गोल के ठीक बाद अगले ही मिनट (19वें) में भारत को फिर पेनल्टी कॉर्नर शॉट मिला, जिस पर एक बार फिर हरमनप्रीत सिंह ने धमाकेदार अंदाज में गोल करते हुए भारतीय टीम को वेल्स के खिलाफ 2-0 से आगे कर दिया.

तीसरे क्वॉर्टर में शुरुआती कड़ी टक्कर के बाद 41वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर एक बार फिर हरमनप्रीत सिंह ने कमाल किया और गोल करते हुए भारत को 3-0 से आगे किया. इसके साथ ही हरमनप्रीत सिंह नौ गोल करके गोल स्कोरर लिस्ट में शीर्ष पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में...कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 'गोल्डन' प्लेयर्स

मैच का चौथा गोल चौथे क्वॉर्टर में 49वें मिनट में आया, जब भारतीय खिलाड़ी गुरजंत सिंह ने वेल्स के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए स्कोर किया और भारत को 4-0 से आगे कर दिया. वहीं, 55वें मिनट में वेल्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गैरेथ फरलॉन्ग ने गोल करते हुए अपनी टीम को पहली और एकमात्र सफलता दिलाई. भारत ने इसी के साथ मुकाबला 4-1 से जीत लिया.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: बॉक्सिंग में जैस्मीन और सागर की जीत से भारत का 6वां पदक पक्का

गौरतलब है, इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी में घाना को 11-0 से हराया, इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला और कनाडा को 8-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.

सुनयना और अनाहत की जोड़ी महिला युगल अंतिम 16 में

युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं. सुनयना और 14 साल की अनाहत ने पहले मैच में येहेनी कुरूप्पू और चनित्मा सिनाली को सीधे गेम में 11-9, 11-4 से हराया. भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल भी इस वर्ग में खेल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details