विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है. पुरुष मुक्केबाज मनीष कौशिक ने बुधवार को 63 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपना पहला पदक पक्का कर लिया है.
इसी के साथ भारत ने इस चैम्पियनशिप में अपने दो पदक पक्के कर लिए हैं. मनीष से पहले अमित पंघल भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. मनीष ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील के वेडरसन डी ओलीवीरा को कड़े मुकाबले में 5-0 से हराया.