एकातेरिनबर्ग: अपने पहले विश्व पदक की तलाश में लगे दूसरी सीड पंघल ने बुधवार को फिलीपींस के कारलो पॉम को 4-1 से हराकर इस टूर्नामेंट में कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
मैच जीतने के बाद पंघल ने कहा, "मेरा मुकाबला अच्छा रहा. मैं पहले भी इससे एशियाई खेल में सेमीफाइनल मैच खेल चुका हूं. आज मैं वैसे ही रिंग में उतरा था. पहले राउंड में मैंने ज्यादा पंच लगाए. मुझे बोला था कि अटैक ज्यादा करना है. शुरुआत धीमी रही, लेकिन मैंने फिर वापसी की और फिर अंत तक अच्छे से खेला. दूसरे और तीसरे राउंड में भी मैने अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए जीत मिली."