वहीं, फ्रांस-ए की टीम ने पहला मैच 1-0 से जीता था. भारत ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए तीनों मैच जीते. चौथे मैच में मेजबान इंडिया-ए के लिए ज्योति ने 26वें और गगनदीप कौर ने 32वें मिनट में गोल किए.
महिला हॉकी : इंडिया-ए ने फ्रांस-ए को हराकर, 3-1 से किया सीरीज पर कब्जा
लखनऊ: इंडिया-ए महिला हॉकी टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में फ्रांस-ए को 2-0 से हरा दिया. चार मैचों की सीरीज में इंडिया-ए की यह लगातार तीसरी जीत रही. मेजबान टीम ने इससे पहले दूसरा मैच 3-2 से और तीसरा मैच 2-0 से जीता था.
सौजन्य- twitter.com/TheHockeyIndia
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. दूसरे क्वार्टर में 26वें मिनट में 19 वर्षीय ज्योति ने बेहतरीन गोल कर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
इसके बाद तीसरे क्वार्टर में 32वें मिनट में इंडिया-ए को पेनाल्टी मिला, जिस पर कि 19 साल की गगनदीप ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. चौथा और अंतिम क्वार्टर गोलरहित रहा और इंडिया-ए ने 2-0 से मैच जीत लिया.