नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला कोचिंग कैम्प के लिए गुरुवार को 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.
बैंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने वाली कोचिंग शिविर के लिए ये खिलाड़ी 26 अप्रैल को मुख्य कोच शोअर्ड मरिने को रिपोर्ट करेंगे.
कोचिंग कैम्प के लिए खिलाड़ियों का चयन हाल में हुए नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया है. शिविर का समापन नौ जून को होगा. इन 60 खिलाड़ियों में से 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन करने के लिए चार मई को चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे.
'पिछले कुछ वर्षों में बदली भारतीय महिला हॉकी की तस्वीर'- रानी रामपाल
टीम के कोच मरिने ने कहा,"राष्ट्रीय शिविर में आने वाली नई प्रतिभाओं को देखने और उनका टेस्ट करने के लिए मैं उत्साहित हूं. अब एथलीटों को अपनी क्षमताओं को दिखाने की जरूरत है. हम लगातार सुधार कर रहे हैं और सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए अच्छे खिलाड़ियों के आने से प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी."