दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम की अर्जेंटीना दौरे पर पहली हार - Argentina news

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, "हमने आज मजबूत अर्जेंटीना टीम से खेला जिसमें उसकी सीनियर टीम के कई खिलाड़ी थे. अगले सप्ताह सीनियर टीम के खिलाफ खेलने से पहले ये अच्छी तैयारी थी. हमने नियमित समय खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर गंवाया जिसमें सुधार करना होगा."

Indian women hockey team lost their first match against argentina
Indian women hockey team lost their first match against argentina

By

Published : Jan 23, 2021, 1:25 PM IST

ब्यूनस आयर्स : भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा जिसे मेजबान बी टीम ने 2 -1 से मात दी.

अर्जेटीना के लिए सोल पागेला ने 11वें मिनट में गोल किया जबकि भारतीय फॉरवर्ड सलीमा टेटे ने 54वें मिनट में बराबरी का गोल दागा.

इसके तीन मिनट बाद ही हालांकि भारतीय डिफेंस में सेंध लगाकर आगस्टिना गोर्जेलानी ने अर्जेंटीना के लिए विजयी गोल कर दिया.

भारतीय महिला हॉकी टीम

पिछले मैचों में भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम के साथ 2 - 2 और 1 - 1 से ड्रॉ खेला था.

मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, "हमने आज मजबूत अर्जेंटीना टीम से खेला जिसमें उसकी सीनियर टीम के कई खिलाड़ी थे. अगले सप्ताह सीनियर टीम के खिलाफ खेलने से पहले ये अच्छी तैयारी थी. हमने नियमित समय खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर गंवाया जिसमें सुधार करना होगा."

मेजबान टीम ने शुरू ही से आक्रामक हॉकी खेली और छह मिनट के भीतर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाए. गोलकीपर रजनी ने हालांकि गोल नहीं होने दिए.

मेजबान ने हालांकि 11वें मिनट में पागेला के गोल के दम पर बढ़त बना ली. अर्जेंटीना के अडिग रक्षण के कारण भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर नहीं बना सकी. भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 23वें मिनट में मिला लेकिन गुरजीत कौर इस पर गोल नहीं कर सकी.

अर्जेंटीना ने 43वें और 51वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर बनाए हालांकि उस पर कामयाबी नहीं मिली.

भारत को 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर सलीमा ने रिबाउंड पर गोल दागा. हूटर से ठीक पहले हालांकि भारत को रक्षण में चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा.

भारत का सामना अब रविवार को अर्जेंटीना बी से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details