दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान मुकेश पर FIR दर्ज, फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट बनाने का आरोप - अर्जुन अवार्ड

हैदराबाद: भारतीय टीम के लिए तीन ओलिंपिक खेलने वले पूर्व कप्तान मुकेश कुमार विवाद में फंस गए हैं. जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करके नौकरी हालिस करने के आरोप में उनपर एफआईआर दर्ज की गई है. भारतीय टीम के पूर्व हॉकी कप्तान और अर्जुन अवार्ड विजेता एन मुकेश कुमार ने 307 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 80 गोल किए हैं.

Mukesh Kumar

By

Published : Feb 13, 2019, 1:06 PM IST

आपको बता दें कि ये एफआईआर लगभग 2 सप्ताह पहले ही गई थी लेकिन ये मामला अब सामने आया है. 25 जनवरी को उनके खिलाफ बोवनपेली पुलिस स्टेशन में मुकेश कुमार और उनके भाई एन सुरेश के खिलाफ शिकायत की गई थी कि वह पिछड़ी जाति के हैं लेकिन उन्होंने खुद को अनुसूचित जाति का बताकर नौकरी हासिल की थी.

ये मामला 2007 में शुरु हुआ था. जब इन पर ये आरोप लगे उसके बाद इंडियन एयरलाइंस के विजलेंस डिपार्टमेंट ने जांच शुरू की थी.

बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ डी राजेश ने कहा, , "हम एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले को आगे नहीं बढ़ा सकते थे क्योंकि हम थोड़े व्यस्त थे. हम उनके खिलाफ कुछ दिनों में आवश्यक कार्रवाई करने जा रहे हैं." मुकेश तीन ओलंपिक खेलों 1992 में बार्सिलोना में, 1996 में अटलांटा और 2000 में सिडनी में भारत की टीम का हिस्सा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details