नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए 37 संभावित जूनियर महिला खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है, जो बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में अपनी कमियों को दूर करने और अपने कौशल को बेहतर करने पर काम करेंगी.
कैंप में खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान अपने कौशल को बेहतर करने और भविष्य के मुकाबलों में अच्छे नतीजे हासिल करने के लक्ष्य से तैयारी करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में उतरेगी.
जूनियर महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल दिसंबर में तीन देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दो बार न्यूजीलैंड को हराया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबलों में कड़ी चुनौती दी थी.
हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कैम्प से पूर्व कहा,"इनमें से अधिकतर खिलाड़ी काफी समय से साथ खेलते आ रहे हैं और इनका तालमेल जबर्दस्त है. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कैम्प में ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार करें."