दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अलमेरिया को हराकर सेविला कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में - Real Betis

कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला ने अलमेरिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेविला के लिए लुकास ओकाम्पोस ने 67वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा.

सेविला
सेविला

By

Published : Feb 3, 2021, 12:37 PM IST

मैड्रिड:लुकास ओकाम्पोस के दूसरे हाफ में किए गए गोल के दम पर सेविला ने सेकेंड डिवीजन की टीम अलमेरिया को 1-0 से हराकर 2018 के बाद पहली बार कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

ओकाम्पोस ने 67वें मिनट में सुसो फर्नानडेज के क्रॉस पर हेडर से गोल करके सेविला को अंतिम चार में पहुंचाया.

EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथम्पटन को 9-0 से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी की

सेविला तीन साल पहले फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब उसे बार्सिलोना से हार का सामना करना पड़ा था. पांच बार का कोपा चैंपियन इससे पहले 2016 में भी फाइनल में बार्सिलोना से हार गया था.

अन्य क्वार्टर फाइनल मैच बार्सिलोना और ग्रेनाडा, लेवांटे और विल्लारीयाल तथा रीयाल बेटिस और एथलेटिक बिलबाओ के बीच खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details