मस्कट (ओमान): फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपना अगला मैच मंगलवार को यहां अल सीब स्टेडियम में मेजबान ओमान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें पहले भी सितंबर में एक मैच खेल चुकी हैं जिसमें ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था. ग्रुप-ए के दूसरे राउंड के इस मैच में भारत की कोशिश ओमान से पुरानी हार का बदला लेने साथ ही क्वालीफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी.
भारतीय टीम के कप्तान छेत्री ने हालांकि ओमान से पिछली हार का बदला लेने की बातों को खारिज कर दिया है. छेत्री का कहना है कि टीम की नजर बदला लेने की भावना पर नहीं बल्कि मैच जीतने पर है.
छेत्री ने मैच की पूर्वसंध्या पर अभ्यास सत्र से इतर कहा, "हम बदला लेने और ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोचते हैं. आखिर में अंक मायने रखता है. ये क्वालीफायर मुकाबले हैं और हमारे दिमाग में केवल एक ही चीज है, वे ये कि हमें मैदान पर उतरना है और परिणाम हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. हमारे लिए ये जरूरी है कि हम अच्छा करें, खासकर घर के बाहर के मैचों में."