इस्तांबुल (तुर्की) :लिवरपूल ने बुधवार देर रात यहां पेनाल्टी शूटआउट तक गए मुकाबले में चेल्सी को 5-4 (2-2) से मात देकर सुपर कप का खिताब अपने नाम किया. दो इंग्लिश क्लबों के बीच ये मैच अतरिक्त समय के बाद 2-2 से बराबर रहा और नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लिवरपूल ने अपने इतिहास में चौथी बार सुपर का खिताब जीता है जबकि चेल्सी को लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता में हार झेलनी पड़ी है. केवल एफसी बार्सिलोना (5) और एसी मिलान (5) ने ही लिवरपूल से अधिक सुपर कप खिताब जीते हैं.
चेल्सी को इससे पहले, 2012 और 2013 में सुपर कप में हार झेलनी पड़ी थी.
UEFA Super Cup : चेल्सी को हरा लिवरपूल ने जीता खिताब
लिवरपूल ने चेल्सी को 5-4 (2-2) से मात देकर सुपर कप का खिताब जीता है. ये नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला गया है.
LIVERPOOL
यह भी पढ़ें- केमार की बाउंसर से कोहली के अंगूठे पर लगी चोट, फ्रैक्चर होने की बात पर दिया बयान
चेल्सी ने 101वें मिनट में वापसी की. जॉर्जिनियो ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 कर दिया. पेनाल्टी शूटआउट में लिवरपूल के पांचों खिलाड़ियों ने गेंद को गोल में डाला जबकि चेल्सी की ओर से टैमी अब्राहम गोल करने से चूक गए.
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:23 AM IST