जकार्ता: फीफा का प्रतिनिधिमंडल सितंबर में अंडर-20 विश्व कप-2021 के मैच स्थलों के निरीक्षण के लिए इंडोनेशिया का दौरा करेगा. इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने इस बात की जानकारी दी.
इंडोनेशिया ने आधिकारिक तौर पर 10 में से छह स्टेडियमों को फीफा अंडर-20 विश्व कप के लिए शार्टलिस्ट किया है.
इंडोनेशिया फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मोचामाद इरियवान ने कहा,"निश्चित तौर, सितंबर में फीफा का प्रतिनिधिमंडल आएगा."