दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIFF प्रमुख की आई-लीग क्लब के साथ प्रस्तावित बैठक स्थगित - प्रफुल्ल पटेल

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की आई-लीग के सात क्लब के साथ 10 से 15 अप्रैल के बीच होने वाली बैठक अब स्थगित कर दी गई है और इसके आगे की तारीख पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

praful patel

By

Published : Apr 15, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली :एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने मीडिया से कहा कि बैठक स्थगित कर दी गई है. उन्होंने कहा, "फिलहाल अभी इसे स्थगित कर दिया गया है. इसे लेकर नई तारीख तय की जा सकती है."

वहीं, दूसरी तरफ आई-लीग क्लब के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित बैठक को स्थगित किए जाने के बारे में एआईएफएफ की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है.

इससे पहले, दास ने आई-लीग क्लबों को लिखा था, "पटेल की ओर से मैं यह संदेश भेज रहा हूं. वह 10 से 15 अप्रैल के बीच में भारतीय फुटबॉल की रूप रेखा पर चर्चा करने के लिए क्लब के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे."

फीफा परिषद के सदस्य चुने जाने के बाद पटेल ने खुद कहा था कि वह क्लब के अधिकारियों से मिलने का वादा नहीं तोड़ेंगे.

उन्होंने कहा था, "हम समस्या का समाधान निकालेंगे. इसके लिए काम जारी है. आपको पता होना चाहिए कि मैं चुनावों में व्यस्त हूं. अबतक मेरे सामने फीफा का चुनाव था, लेकिन अब राष्ट्रीय चुनाव हैं. मैंने उनसे (क्लबों) से 11 तारीख के बाद मिलने का वादा किया था. मैं उनसे मिलूंगा. मैंने उन्हें इस बारे में पहले ही बता दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details