नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. विराट कोहली अपना जन्मदिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मनाने वाले है. दरअसल रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दोपहर 2 बजे से ईडन गार्डन्स में मैच होने वाला है. ऐसे में विराट अपना जन्मदिन टीम इंडिया के सभी सदस्यों के साथ मनाने वाले है. भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज कर उन्हें तोहफा देना चाहेंगे.
ईडन गार्डन्स पर स्पेशल होगा कोहली का जन्मदिन
विराट कोहली के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने खास तैयारी की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैब ने कोहली के लिए एक खास केक की व्यवस्था की है, जिसे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में काटा जाएगा. विराट को ये केक मैच के बीच होने वाले ब्रेक में काटा जाएगा. इसके साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ ने विराट कोहली के लिए उपहारस्वरूप एक बल्ला तैयार किया है, जिसे विराट कोहली को उपहार के रूप में दिया जाएगा. इसके साथ ही मैदान पर दर्शकों को 70 हजार मास्क भी बांटें जाएंगे. ये मास्क विराट कोहली के होंगे.