नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर की माने तो आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाली कुछ टीमों की लॉटरी लगने वाली है. उन्हें सीधे 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री मिलने वाली है. बता दें कि ये टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग स्टेज की सामाप्ति के बाद रैंकिंग के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिपाई करेंगी. विश्व कप 2023 की टॉप 7 टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलेगा.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों में पाकिस्तान की टीम भी शामिल होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मेजबान होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह दी जाएगी. ये 2021 में ही आईसीसी बोर्ड की ओर से तय कर दिया गया था. पाकिस्तान आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में किस पायदान पर रहती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों में बतौर होस्ट नेशन शामिल होगी.