नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में पाक टीम को 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पेविलयन की राह दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.
साउदी बने टी20 के नंबर 1 गेंदबाज
टिम साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. साउदी ने 118 मैचों की 115 पारियों में 151 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है. उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले हैं. वो टी20 क्रिकेट में 2 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है. टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन है तो वहीं, तीसरे नंबर अफगानिस्तान के राशिद खान मौजूद हैं.