दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टिम साउदी बने टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज - NZ vs PAK T20

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी टी20 क्रिकेट में 150 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में 4 विकेट हासिल कर ये मुकाम अपने नाम किया.

Tim Southee
टिम साउदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में पाक टीम को 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पेविलयन की राह दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.

साउदी बने टी20 के नंबर 1 गेंदबाज
टिम साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. साउदी ने 118 मैचों की 115 पारियों में 151 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है. उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले हैं. वो टी20 क्रिकेट में 2 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है. टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन है तो वहीं, तीसरे नंबर अफगानिस्तान के राशिद खान मौजूद हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

  1. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - मैच - 118, विकेट - 151
  2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - मैच - 117, विकेट - 140
  3. राशिद खान (अफगानिस्तान) - मैच - 82, विकेट - 130
  4. ईश सोढ़ी - (न्यूीजीलैंड) मैच - 106, विकेट - 127
  5. लथिस मलिंगा (श्रीलंका) - मैच - 87, विकेट - 107

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हाराया
न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 57 और डेरिल मिचेल ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान की टीम 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई और 46 रनों से मैच हार गई. इस मैच में पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

ये खबर भी पढ़ें :सूर्यकुमार यादव ने शुरू किया अभ्यास, जानिए कब हो सकती है उनकी वापसी
ये खबर भी पढ़ें :हार्दिक ने शेयर किया मजेदार वीडियो, वापसी से पहले मस्ती के मूड में आए नजर
ये खबर भी पढ़ें :जानिए दोनों हाथ गंवाकर पैर से गेंदबाजी करने वाले इस क्रिकेटर की प्रेरणादायक कहानी
Last Updated : Jan 12, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details