दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरफान पठान के बाद ये भारतीय खिलाड़ी भी हुआ लंका प्रीमियर लीग में शामिल, कैंडी टस्कर्स के साथ किया करार

वहाब रियाज के स्थान पर कैंडी टस्कर्स की टीम में शामिल हुए मुनाफ पटेल. 2018 में लिया था अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास.

By

Published : Nov 18, 2020, 6:26 AM IST

Munaf Patel
Munaf Patel

कोलम्बो: साल 2011 में आईसीसी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल 26 नवम्बर से शुरू हो रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलते दिखेंगे. मुनाफ ने कैंडी टस्कर्स क्लब के साथ करार किया है. भारत के एक अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी इरफान पठान और वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखेंगे.

कैंडी टस्कर्स ने मुनाफ और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को वहाब रियाज तथा लियाम प्लंकेट के स्थान पर टीम में शामिल किया है.

मुनाफ पटेल

अभिषेक और नासीर ने स्नूकर चैम्पियनशिप में जीत के साथ किया आगाज

बताते चलें कि मुनाफ ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 T-20I मैच खेले. इस दौरान उनके खाते में 35 टेस्ट, 86 एकदिवसीय और चार T-20I विकेट आए.

उल्लेखनीय है कि भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म-माइ11सर्किल एलपीएल के पहले संस्करण का टाइटिल स्पांसर होगा.

तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. टी20 फारमेट का यह टूर्नामेंट हम्बानटोटा में खेला जाएगा और इसका समापन 16 दिसम्बर को होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details