नई दिल्ली : 24 जनवरी भारत और न्यूजीलैंड होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. यह मैच टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए खास होगा. यह मुकाबला गिल के लिए किसी मौके से कम नहीं है. इस मैच में शुभमन गिल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. मौजूद समय गिल प्रचंड फॉर्म में हैं. अगर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में खेलेंगे तो उनकी निगाह हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया के रन रिकॉर्ड पर होगी. इस अंतिम मुकाबले में अगर गिल का बल्ला चला तो वह इन दोनों क्रिकेटरों के वनडे क्रिकेट में बनाए गए रनों के स्कोर से आगे निकल जाएंगे.
शुभमन गिल को 89 रन की दरकार
हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया को वनडे में रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए शुभमन गिल को 89 रन की दरकार है. अगर गिल तीसरे वनडे में ये रन स्कोर करते हैं, तो शुभमन इन पूर्व खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे. हरभजन ने 234 वनडे मैचों की 126 पारियों में 1213 रन बनाए थे. इस तरह उनसे आगे निकलने के लिए उन्हें 72 रन की दरकरार है, जबकि दिनेश मोंगियां से आगे निकलने के लिए उन्हें कुल 89 रन बनाने की जरूरत है. मोंगिया के नाम वनडे में 1230 रन दर्ज हैं. वहीं, अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो वह वनडे में अब तक 1142 रन बना चुके हैं.