दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे शाहिद आफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, मुरलीधरन, श्रीसंत, लेंडल सिमंस

शाहीद अफरीदी ने लीग से जुड़ने पर खुशी जाहिर की. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि लीजेंड्स लीग के पिछले सीजन में कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा था, लेकिन इस बार मैदान पर उतरूंगा.

Legends League Cricket  Shahid Afridi  Misbah ul Haq  Muttiah Muralitharan  S Sreesanth  Lendl Simmons  लीजेंड्स लीग क्रिकेट  शाहिद आफरीदी  मिस्बाह उल हक  लेंडल सिमंस  मुथैया मुरलीधरन  रॉबिन उथप्पा  एस श्रीसंत
Legends League Cricket

By

Published : Jan 7, 2023, 9:06 PM IST

नई दिल्ली :कतर के दोहा में फरवरी और मार्च 2023 में आयोजित होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के नए सीजन में शाहिद आफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, मुथैया मुरलीधरन, रॉबिन उथप्पा, लेंडल सिमंस और एस श्रीसंत टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. श्रीसंत ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हमने दूसरे सीजन का पूरी तरह से आनंद लिया. प्रतियोगिता का स्तर हमारी अपनी अपेक्षाओं से परे था और सभी खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेले. हम विश्व, एशिया और भारत की विभिन्न टीमों को देखते हुए इस सीजन के अधिक रोमांचक होने की उम्मीद करते हैं. मेरे लिए भारत के लिए खेलना हमेशा गर्व का क्षण है.

उथप्पा ने कहा, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में जब मैं कमेंट्री कर रहा था, तो लीजेंड्स को खेलते देखना बहुत अच्छा था. मैं उत्साह से प्रेरित हूं. अब मैं मैदान पर अपने पुराने साथियों के साथ खेलूंगा. यह मजेदार होगा.

यह भी पढ़ें :ऋषभ पंत के घुटने का ऑपरेशन सफल, डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने की सर्जरी

फरवरी से शुरू हो रहे वर्तमान प्रारूप में तीन टीमें- वर्ल्ड जायंट्स, एशिया लायंस और इंडियन महाराजा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी.

मुरलीधरन ने कहा, हम इस सीजन को और भी अधिक उत्साह और मस्ती के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं. वहीं, आफरीदी ने कहा, पुराने साथियों और प्रतिद्वंद्वियों के साथ खेलना मजेदार होगा. मैं एक प्रतिस्पर्धी सीजन का इंतजार कर रहा हूं.

अब तक पुष्टि किए गए खिलाड़ी :लेंडल सिमंस (वेस्टइंडीज) वर्ल्ड जायंट्स, शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान) एशिया लायंस, मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) एशिया लायंस, मुथैया मुरलीधरन (एशिया लायंस) और एस श्रीसंत (इंडियन महाराजा).

ABOUT THE AUTHOR

...view details