दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bishan Singh Bedi Death: बिशन सिंह बेदी के निधन से क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजली - Anurag Thakur

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 77 साल की उम्र में दुनिया का अलविदा कह दिया है. उनके दुनियां छोड़ने के बाद क्रिकेट जगत के तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का आज निधन हो गया है. बिशन सिंह बेदी सोमवार यानि 23 अक्टूबर को 77 साल की उम में लंबी बिमारी के चलते दुनियां को अलविदा कह गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लि साल 1967 और 1979 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 266 और वनडे क्रिकेट में 10 विकेट दर्ज हैं.

बिशन सिंह बेदी का जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली की ओर से अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट शुरू किया था. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई है. भारतीय टीम के क्रिकेटर्स, कोच और दिग्गज खिलाड़ियों समते बीसीसीआई के अधिकारी भी उन्हें एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.

पीएम मोदी, केजरीवाल और भगवंत मान ने दी श्रद्धांजली
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने लिखा, 'भारत के फेमस क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन का गहरा दुख हुआ. उनका खेल के प्रति जुनून और योगदान हमेशा याद रहेगा. वो आने वाली क्रिकेटरों की पीढ़ियों को हेमशा प्रेरित करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के भगावान शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे'.

दिल्ली के सीएस मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल ने पोस्ट कर लिया,'भारत के महान पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत गहरा दुख हुआ. क्रिकेट में उनके द्वरा दिया गया योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार और क्रिकेट जगत के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.'.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘सरदार ऑफ स्पिन’ के रूप में पहचान पाने वाले बिशन सिंह बेदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. क्रिकेट प्रेमी के रूप में, मैं हमेशा बिशन सिंह बेदी जी के खेल का प्रशंसक रहा हूं. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा बिशन सिंह जी का नाम हमेशा हमारी यादों में रहेगा. परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना’.

बिशन सिंह बेदी के निधन पर आईं भावपूर्ण श्रद्धांजली
बीसीसीआई ने पोस्ट कर लिखा, 'भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी नहीं रहे. इस मुश्किल समय में उनके परिवार और प्रशंसकों के के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा, 'श्री बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर से कापी दुख हुआ है. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी की कला से भारतीय क्रिकेट पर अहम छाप छोड़ी है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं'

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पोस्ट कर लिखा, 'बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर बेहद गहरा दुख हुआ. वो भारत के महान गेंदबाजी थे. उन्होंने भारत के लिए गेंद से जो योगदान दिया है वो हमेशा याद रहेगा. उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय को मेरी ओर से संवेदनाएं व्यक्त हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें'.

भारत के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने लिखा, 'बिशन सिंह बेदी जी के निधन से मैं काफी दुखी हूं. क्रिकेट के मैदान पर दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को इस कठिन घड़ी में शक्ति दे.

भारत के पूर्व तेज गेदंबाज इरफान पठान ने लिखा, 'बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे. वो भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में शुमार थे. उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी हानि है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं'.

ये खबर भी पढ़ें :Bishan Singh Bedi Death : पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Last Updated : Oct 23, 2023, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details