नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में कप्तान इमाद वसीम की टीम कराची किंग्स का प्रदर्शन अबतक बेहद ही खराब रहा है. इसके चलते कराची किंग्स के मेंटर वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके चलते ड्रेसिंग रूम में वसीम अकरम की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से काफी तगड़ी बहस हो गई, जिसका वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. शुक्रवार 3 मार्च को PSL लीग का 19वां मैच कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में यूनाइटेड 6 विकेट से कराची किंग्स पर जीत दर्ज की है. पीएसएल लीग के इस सीजन में कराची किंग्स अब तक 6 मैच हार चुकी है. टीम के मेंटर वसीम अकरम ने किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड से शुक्रवार के मैच में मिली हार के बाद काराची किंग्स के प्रेसिडेंट वसीम अकरम वीडियो में काफी उदास दिखाई दे रहे हैं. यह मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम का है. वसीम अकरम ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अकरम काराची किंग्स के हारने पर शोएब मलिक से अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं. PSL के 19वें मैच में काराची किंग्स ने मैदान में बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 201 रनों का स्कोर बनाया. वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए और किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी.