बर्मिंघम: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सितंबर में वारविकशर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे. सिराज वारविकशर (Warwickshire) के सत्र के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में मैदान में उतरेंगे. वह इस समय जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. काउंटी क्लब ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिए करार किया है. 28 साल का यह खिलाड़ी 12 सितंबर (सोमवार) को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जायेगा.
दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने जुलाई में एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने तीन वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे. सिराज भारत के लिए सभी प्रारूपों में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने कहा, मैं वारविकशर (बीयर्स टीम) से जुड़ने के लिए बेताब हूं. मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए उत्साहित हूं.