दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वारविकशर के अंतिम तीन काउंटी मैच खेलेंगे मोहम्मद सिराज - वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब

मोहम्मद सिराज इस सत्र में वारविकशर का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रुणाल पांड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिए क्लब से करार किया था.

Mohammad Siraj  Warwickshire  Siraj play for Warwickshire  county club  Warwickshire County Cricket Club  वारविकशर के अंतिम तीन काउंटी मैच खेलेंगे सिराज  मोहम्मद सिराज  वारविकशर  वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब  काउंटी क्रिकेट क्लब
Mohammad Siraj

By

Published : Aug 18, 2022, 8:41 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सितंबर में वारविकशर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे. सिराज वारविकशर (Warwickshire) के सत्र के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में मैदान में उतरेंगे. वह इस समय जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. काउंटी क्लब ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिए करार किया है. 28 साल का यह खिलाड़ी 12 सितंबर (सोमवार) को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जायेगा.

दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने जुलाई में एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने तीन वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे. सिराज भारत के लिए सभी प्रारूपों में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने कहा, मैं वारविकशर (बीयर्स टीम) से जुड़ने के लिए बेताब हूं. मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए उत्साहित हूं.

यह भी पढ़ें:भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

उन्होंने कहा, एजबेस्टन विश्व स्तरीय स्टेडियम है और इस साल टेस्ट के लिए वहां जो माहौल था, वो काफी विशेष था. मैं सितंबर में खेलने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम को सत्र का समापन अच्छी तरह करने में मदद करूंगा. सिराज इस सत्र में वारविकशर का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रुणाल पांड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिए क्लब से करार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details