दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hero of RCB First Win : कनिका और एलिसी ने दिलाई आरसीबी को पहली जीत - कनिका आहूजा ने दिलाई आरसीबी को पहली जीत

Hero of RCB First Win : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल में पहली जीत नसीब हो गई. रॉयल ने यूपी वॉरियर्ज को पांच विकेट से हराया. इस जीत की हीरो कनिका आहूजा और एलिसी पेरी रहीं.

Kanika Ahuja Ellyse perry Hero of RCB First win in WPL 2023
Kanika Ahuja Ellyse perry

By

Published : Mar 16, 2023, 10:06 AM IST

नई दिल्ली :स्मृति मंधाना की टीम ने आखिरकार अपना पहला मैच जीत ही लिया. लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत हासिल की. रॉयल को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान कनिका आहूजा का रहा जिन्होंने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कनिका ने 30 गेंदों की इस पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 153.33 का रहा.

कनिका के शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कनिका को फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. ऋचा घोष ने भी 32 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली. घोष ने तीन चौके और एक छक्का पारी में जड़ा. वो पारी के अंत तक क्रीज पर रहीं. रॉयल की इस जीत में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा लेकिन गेंदबाज पहली बार लय में दिखी.

ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की गेंदबाज एलिसी पेरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पेरी ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. सोफी डिवाइन और शोभना आशा ने दो-दो, मेगन शट्ट और श्रेयंक पाटिल ने एक-एक विकेट लिया. आरसीबी की शानदार गेंदबाजी के चलते यूपी के वारियर्ज 19.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गए. यूपी वॉरियर्ज के लिए ग्रेस हैरिस ने 46 रनों की बड़ी पारी खेली. हैरिस ने 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और दो छक्के जड़े.

हैरिस ने एक विकेट भी चटकाया. यूपी वॉरियर्ज अंकतालिका में चार प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. वॉरियर्ज ने छह मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स अपना पहला मैच जीतने के बाद दो प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. उसका नेट रन रेट -1.550 का है. वहीं गुजरात जायंट्स दो प्वाइंटस के साथ आखिरी स्थान पर है. जायंट्स का नेट रन रेट -3.207 है.

इसे भी पढ़ें-DC vs GG : दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए जीतना होगा मुकाबला, जायंट्स दूसरी जीत की तलाश में

ABOUT THE AUTHOR

...view details