नई दिल्ली :भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. आज का दिन पंत के फैंस के लिए काफी खास होने वाला है. इंडियम प्रीमियर लगी 2023 में मंगलवार 4 अप्रैल को 16वें सीजन का 8वां मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में मंगलवार शाम 7.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. लेकिन इस मैच में आज कुछ खास होने वाला है. लोगों के चहते ऋषभ पंत की आईपीएल में एंट्री होने वाली है. यह उनके फैंस के लिए खुशखबरी है.
ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला घरेलू आईपीएल मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचेंगे. इस बात की पुष्टि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने की है. श्याम शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मंगलवार की शाम ऋषभ स्टेडियम में नजर आएंगे. पंत दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच को देखने पहुंचेंगे और वह स्टेडियम में मौजूद रहेंगे'. इसके चलते डीडीसीए ने विशेष प्रबंध किये हैं, ताकि पंत आराम से स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकें.