दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक है: संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि पिछले सीजन हमने ज्यादा कुछ गलत किया था. अगर पेपर पर आप हमारे प्लेइंग इलेवन को देखें तो हम बेस्ट टीमों में से एक हैं.''

Sanju Samson
Sanju Samson

By

Published : Apr 7, 2021, 8:47 AM IST

हैदराबाद: शुक्रवार, 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का आगाज होने जा रहा है. सभी टीमों ने आगामी सत्र के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का एक बयान सामने आया है. सैमसन का ऐसा कहना है कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-14 की बेस्ट टीमों में से एक है.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. टीम फ्रेंचाइजी ने उन्हें स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद राजस्थान का नया कप्तान नियुक्त किया है. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में खेले गए सबसे पहले आईपीएल में खिताबी जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम ट्रॉफी जीतना तो दूर एक बार भी फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी.

वाकई में इस बार राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीतना है तो निश्चित तौर पर पूरे सत्र के दौरान दमदार खेल दिखाना होगा. वैसे इस बात में भी कोई शक नहीं है कि संजू सैमसन पर भी पहली बार कप्तानी करने का दबाव जरूर रहेगा.

एक वेबसाइट से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि पिछले सीजन हमने ज्यादा कुछ गलत किया था. अगर पेपर पर आप हमारे प्लेइंग इलेवन को देखें तो हम बेस्ट टीमों में से एक हैं. इसलिए मैं सबको बताना चाहुंगा कि हमारे पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं और हमें बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरुरत है. अगर एक टीम के तौर पर हमारा माइंडसेट अच्छा है तो फिर मेरे हिसाब से आगे अच्छी चीजें ही होंगी.''

IPL में अनसोल्ड रहने के बाद अब इंग्लैंड में काउंटी खेलने पहुंचे हनुमा विहारी

बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल-13 के दौरान राजस्थान अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर रही थी. टीम ने 14 मैचों में सिर्फ छह में जीत का स्वाद चखा था और आठ में हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार टीम की रणनीति संजू सैमसन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details