हैदराबाद: शुक्रवार, 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का आगाज होने जा रहा है. सभी टीमों ने आगामी सत्र के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का एक बयान सामने आया है. सैमसन का ऐसा कहना है कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-14 की बेस्ट टीमों में से एक है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. टीम फ्रेंचाइजी ने उन्हें स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद राजस्थान का नया कप्तान नियुक्त किया है. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में खेले गए सबसे पहले आईपीएल में खिताबी जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम ट्रॉफी जीतना तो दूर एक बार भी फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी.
वाकई में इस बार राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीतना है तो निश्चित तौर पर पूरे सत्र के दौरान दमदार खेल दिखाना होगा. वैसे इस बात में भी कोई शक नहीं है कि संजू सैमसन पर भी पहली बार कप्तानी करने का दबाव जरूर रहेगा.