चेन्नई: मुंबई इंडियंस के हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कंधे में समस्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की लेकिन टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही गेंदबाजी में भी योगदान देंगे.
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स को इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दो विकेट से हराया था.
पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए धवन, कहा- 'उसको इस तरह से खेलते देख मैं खुश हूं'
जहीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, ''हार्दिक एक संपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए अहम है, हर किसी को यह बात पता है. पिछले मैच में कार्यभार प्रबंधन के कारण ऐसा हुआ था.''
उन्होंने कहा, ''उन्होंन इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान गेंदबाजी की थी, आखिरी एकदिवसीय में उन्होंन नौ ओवर डाले थे और ऐसे में फिजियो की सलाह पर हम यह रूख अपनाना पड़ा.''
बायें हाथ के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ''उसके कंधे को लेकर थोड़ी परेशानी है, लेकिन यह ज्यादा चिंता की बात नहीं है. आप उसे जल्द ही गेंदबाजी करते हुए देखेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि वह गेंद और बल्ले के साथ अपना योगदान देगा.''