नई दिल्ली : आईपीएल के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्तर पर बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आईपीएल में लगे कुल 75 शतकों में से सर्वाधिक 15 शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के खिलाड़ियों ने लगाए हैं. इनमें क्रिस गेल ने 6 और विराट कोहली व जोस बटलर ने 5-5 शतक लगाए हैं. अबकी बार विराट कोहली व जोस बटलर एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करने के साथ साथ क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे.
आईपीएल के शतकों के इतिहास को देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में पहला शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया था. 2008 में खेल गए पहले आईपीएल में लगा शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज का पहला व आखिरी शतक है. वहीं आईपीएल के इतिहास में पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में मनीष पांडेय का नाम उल्लेखनीय रूप से लिया जाता है.
आईपीएल में लगे कुल शतकों के रिकॉर्ड का आंकड़ा अगर देखा जाए तो पता चलेगा कि 2008 से लेकर 2022 तक खेले गए 15 आईपीएल संस्करणों में सर्वाधिक 8 शतक 2022 में लगे थे, जबकि 2009 में खेले गए आईपीएल में सबसे कम 2 ही शतक लग पाए थे. 2016 में कुल 7 शतक बल्लेबाजों ने ठोके थे, जिसमें सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स ने खेली थी.