दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड - आईपीएल में शतकों का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में हर बार कुछ खास रिकॉर्ड बनते हैं और कई पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. अबकी बार पिछले साल में बना यह रिकॉर्ड टूट सकता है...

IPL Records of Maximum Centuries
आईपीएल के रिकॉर्ड

By

Published : Mar 30, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्तर पर बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आईपीएल में लगे कुल 75 शतकों में से सर्वाधिक 15 शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के खिलाड़ियों ने लगाए हैं. इनमें क्रिस गेल ने 6 और विराट कोहली व जोस बटलर ने 5-5 शतक लगाए हैं. अबकी बार विराट कोहली व जोस बटलर एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करने के साथ साथ क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे.

आईपीएल में सर्वाधिक शतक वाले क्रिस गेल

आईपीएल के शतकों के इतिहास को देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में पहला शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया था. 2008 में खेल गए पहले आईपीएल में लगा शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज का पहला व आखिरी शतक है. वहीं आईपीएल के इतिहास में पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में मनीष पांडेय का नाम उल्लेखनीय रूप से लिया जाता है.

आईपीएल में शतकों का आंकड़ा

आईपीएल में लगे कुल शतकों के रिकॉर्ड का आंकड़ा अगर देखा जाए तो पता चलेगा कि 2008 से लेकर 2022 तक खेले गए 15 आईपीएल संस्करणों में सर्वाधिक 8 शतक 2022 में लगे थे, जबकि 2009 में खेले गए आईपीएल में सबसे कम 2 ही शतक लग पाए थे. 2016 में कुल 7 शतक बल्लेबाजों ने ठोके थे, जिसमें सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स ने खेली थी.

आईपीएल में शतकों का आंकड़ा देखा जाए तो पता चलता है कि 2008, 2011, 2012 और 2019 में 6-6 शतक लगे थे, जबकि 2022 में सर्वाधिक 8 शतक बल्लेबाजों के द्वारा लगाए गए थे. इसके अलावा 2017, 2018 और 2020 का आंकड़ा देखें तो इस दौरान कुल पांच-पांच शतक लगाए गए थे. इसके अलावा 2010, 2013, 2015 और 2021 में 4-4 शतक बल्लेबाजों के द्वारा लगाए गए थे. वहीं 2014 में खेले गए आईपीएल में केवल 3 शतक लगे थे, जिसमें एक शतक वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से आया था.

आईपीएल के शतक

आईपीएल में शतक लगाने वाले सर्वाधिक 11 खिलाड़ियों ने पंजाब किंग्स के लिए शतक ठोंके हैं, वहीं दिल्ली के कुल 8 खिलाड़ियों ने शतक ठोंक रखा है. इसके अलावा देखा जाय तो सर्वाधिक 15 शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ियों ने लगाए हैं. जबकि पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने 13-13 शतक लगाए हैं.

इसे भी देखें..IPL Records : शतक के इन आंकड़ों में सबसे आगे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details