नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. इसके पहले 18 गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया था. आईपीएल में 100 से अधिक विकेट लेने वाले वह 19वें गेंदबाज बन चुके हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल के 16वें सीजन में पहला विकेट लेते ही इस लिस्ट में शामिल हो गए. मोहम्मद शमी ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है. मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे.
आईपीएल में 100 से अधिक विकेट लेने वाले 19 गेंदबाजों में 4 विदेशी व 15 भारतीय गेंदबाजों शामिल हैं. इस तरह से अगर इस लिस्ट को देखा जाएगा तो इस सूची में शामिल लगभग एक दर्जन खिलाड़ी या तो आईपीएल से दूर हो गए हैं या खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया है. जो खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं वे सर्वाधिक विकेट लेने की रेस एक दूसरे से जारी रखेंगे.
यजुवेंद्र चहल हैं सबसे आगे
फिलहाल आईपीएल में खेल रहे भारतीय गेंदबाजों में लगभग आधे दर्जन के साथ एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं. अगर ताजा आंकड़ों को देखा जाए तो यजुवेंद्र चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने कुल 166 विकेट हासिल किए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन 157 विकेट हासिल करते दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. इस लिस्ट में उनके ऊपर दिख रहे अधिकांश गेंदबाज अब आईपीएल में सक्रिय नहीं हैं.