दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB और PBKS आईपीएल 2021 के 48वें मैच का Preview - Preview of 48th Match

आईपीएल 2021 के यूएई लेग में रविवार को भी डबल हेडर होगा, जिसका पहला मैच दोपहर में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा.

आरसीबी और पंजाब किंग्स  IPL 2021  आईपीएल 2021  खेल समाचार  48वें मैच का प्रीव्यू  पंजाब किंग्स  PBKS  आरसीबी  RCB  प्ले ऑफ  Sports News  Preview of 48th Match  Play Off
आरसीबी और पंजाब किंग्स

By

Published : Oct 3, 2021, 9:01 AM IST

शारजाह:आईपीएल (IPL) के यूएई लेग में रविवार को भी डबल हेडर होगा, जिसका पहला मैच दोपहर में आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा. पंजाब की टीम के पास प्ले ऑफ का सफर तय करने का पूरा मौका है.

बता दें, तालिका में अभी उनके पास 10 अंक है और दो मैच बचे हुए हैं. दोनों मैच जीतने की स्थिति में उनके आसार बने रहेंगे. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम एक मैच जीतते ही प्ले ऑफ की जगह लगभग सुरक्षित कर लेगी. हालांकि, उनकी नेट रन रेट माइनस में है, लेकिन 16 अंक होने पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, अय्यर ने खेली नाबाद 33 रनों की पारी

पंजाब की टीम के साथ हर बार देखा गया है कि बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के ऊपर ही रहती है. बाकी बल्लेबाजों ने उतना बेहतर खेल नहीं दिखाया है. निकोलस पूरन के बल्ले से भी रन आने की उम्मीद है. आरसीबी ने इस समस्या में पिछले मैच में सुधार किया है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: गायकवाड़ ने राजस्थान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई, छक्के के साथ पूरा किया तूफानी शतक

एबी डीविलियर्स अब तक अपने बल्ला का जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं. गेंदबाजी में दोनों टीमों के पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं, जो मैच को किसी भी स्थिति में लेकर जा सकते हैं. पंजाब के लिए मैच जीतना ज्यादा जरूरी है, अंत में जो टीम बेहतर खेलेगी वही जीतेगी.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: राजस्थान ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वनिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स/फैबियन एलन, हरप्रीत बरार/दीपक हूडा, नाथन एलिस/क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details