शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 10 विकेट से मैच गवांने पर कहा कि उनकी टीम के लिए पॉवरप्ले ‘काफी बुरा’ रहा जिसमें उनकी टीम में बहुत ज्यादा विकेट खो दिये थे.
इस मैच में सीएसके की टीम पॉवरप्ले में पांच विकेट पर महज 21 रन बना सकी थी. हालांकि बाद में सैम करन ने 47 गेंदों पर 52 रनों की एक अच्छी पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई ने नौ विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे.
मुंबई के सामने 115 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाकर 10 विकेट से हासिल कर लिया.
फ्लेमिंग ने मैच के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हम वास्तव में बहुत स्तब्ध हो गए थे. इतनी जल्दी विकेट खोने के मामले में यह बहुत बुरा पॉवरप्ले था. हमारे लिए मैच लगभग पॉवरप्ले में ही खत्म हो गया था. जाहिर है, हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास एक अवसर था लेकिन इससे फायदा नहीं हुआ.''