दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: फ्लेमिंग ने बताया मुंबई के हाथों मिली हार का असली कारण

फ्लेमिंग ने कहा, ''हम वास्तव में बहुत स्तब्ध हो गए थे. इतनी जल्दी विकेट खोने के मामले में यह बहुत बुरा पॉवरप्ले था. हमारे लिए मैच लगभग पॉवरप्ले में ही खत्म हो गया था. जाहिर है, हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास एक अवसर था लेकिन इससे फायदा नहीं हुआ.''

Stephen Fleming
Stephen Fleming

By

Published : Oct 24, 2020, 1:41 PM IST

शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 10 विकेट से मैच गवांने पर कहा कि उनकी टीम के लिए पॉवरप्ले ‘काफी बुरा’ रहा जिसमें उनकी टीम में बहुत ज्यादा विकेट खो दिये थे.

मुंबई बनाम चेन्नई

इस मैच में सीएसके की टीम पॉवरप्ले में पांच विकेट पर महज 21 रन बना सकी थी. हालांकि बाद में सैम करन ने 47 गेंदों पर 52 रनों की एक अच्छी पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई ने नौ विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे.

मुंबई के सामने 115 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाकर 10 विकेट से हासिल कर लिया.

महेंद्र सिंह धोनी

फ्लेमिंग ने मैच के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हम वास्तव में बहुत स्तब्ध हो गए थे. इतनी जल्दी विकेट खोने के मामले में यह बहुत बुरा पॉवरप्ले था. हमारे लिए मैच लगभग पॉवरप्ले में ही खत्म हो गया था. जाहिर है, हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास एक अवसर था लेकिन इससे फायदा नहीं हुआ.''

सीएसके ने टूर्नामेंट में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर को अंतिम 11 में शामिल किया था और फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें टीम में जगह देने के लिए शेन वाटसन की जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया.

मुंबई बनाम चेन्नई

उन्होंने कहा, ''हमारी योजना यह थी कि कुछ रन बनाकर गेंदबाजी से मैच पर पकड़ बनाई जाए क्योंकि हमारे पांच अच्छे विदेशी गेंदबाज थे.''

न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज सैम करन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''करन सब कुछ अच्छा कर रहा है. उसने हर मौके का फायदा उठाया है. उसका प्रदर्शन असाधरण था.''

सैम करन

बताते चलें कि चेन्नई की 11 मैचों में ये आठवीं हार रही और इसी हार के साथ अब टीम लगभग प्लेऑफ की रेस भी बाहर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details