शारजाह: चोट के कारण चार मैचों से बाहर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक है हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद से मिली दस विकेट से हार पर निराशा जताते हुए उन्होंने इसे टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया.
सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को मुंबई को दस विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ''हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे. यह इस सत्र में हमारा सबसे खराब प्रदर्शन रहा. हमने कुछ प्रयोग किए जो चल नहीं सके. शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिए.''
अपनी वापसी पर उन्होंने कहा. ''मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है. हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है.''
मैच में उन्होंने सात गेंदों पर चार रन बनाए. बताते चलें कि, रोहित को इसी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.