दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's T20 Challenge : लंबे ब्रेक के बाद खेलना चुनौतीपूर्ण है : मिताली राज - सुपरनोवाज

मिताली ने कहा, ''लंबे ब्रेक के बाद खेलना चुनौतीपूर्ण है. अधिकांश खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप खेला लेकिन मेरे और झूलन के लिये तो ब्रेक काफी लंबा रहा.''

Mithali Raj
Mithali Raj

By

Published : Nov 5, 2020, 1:08 AM IST

हैदराबाद: बुधवार महिला टी-20 चैलेंज का पहला मुकाबला वेलोसिटी और सुपरनोवा के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जहां वेलोसिटी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपरनोवा को पांच विकेट से हरा दिया.

मैच में मिली जीत के बाद वेलोसिटी टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि लंबे समय के बाद क्रिकेट खेलने में उन्हें परेशानी आई. बताते चलें कि, भारतीय टीम ने आखिरी बार मार्च में मेलबर्न में महिला टी-20 विश्व कप फाइनल खेला था जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था लेकिन मिताली उस टीम का हिस्सा नहीं थी.

मिताली राज

अनुभवी खिलाड़ी मिताली ने कहा, ''लंबे ब्रेक के बाद खेलना चुनौतीपूर्ण है. अधिकांश खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप खेला लेकिन मेरे और झूलन के लिये तो ब्रेक काफी लंबा रहा.''

महिला टी-20 चैलेंज : वेलोसिटी ने सुपरनोवा को 5 विकेट से हराया

उन्होंने कहा, ''मैं पहली पारी में 120 . 130 की ही उम्मीद कर रही थी. कम स्कोर वाले मैचों में अच्छी शुरूआत की जरूरत होती है जो हम नहीं दे सके. बाद में हालांकि वेदा, सुषमा और सुने ने संभाल लिया.''

महिला टी-20 चैलेंज

उन्होंने कहा कि लगातार मैच खेलना कठिन है क्योंकि रिकवरी का समय ही नहीं है.

उन्होंने कहा, ''कल फिर हमें अगले मैच की तैयारी करनी है. यह कठिन है लेकिन हमें ऐसे ही खेलना होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details