पाकिस्तान ने IPL 2019 के प्रसारण पर लगाया बैन
पाकिस्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीधे प्रसारण पर लगाया बैन.
IPL
हैदराबाद : ये फैसला पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद लिया है. इसकी पुष्टि पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने की यह फैसला भारत में PSL के आधिकारिक प्रसारक D स्पोर्ट द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर टूर्नमेंट का प्रसारण रोके जाने के कारण लिया गया है.
आपको बता दे कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कि अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया गया. मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पीएम खान के नेतृत्व वाली सरकार का मानना है कि राजनीतिक मतभेदों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. लेकिन हमने भारत के पाकिस्तानी नागरिकों, अभिनेताओं, कलाकारों और क्रिकेटरों के प्रति रवैया देखा. हमने देखा कि जब भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेना की टोपी पहनकर मैच खेला था तो यह सीमा पार हो गई थी.
Last Updated : Apr 3, 2019, 5:15 AM IST