मुंबई:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेला जारी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 219 रनों पर आउट हो गई. भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 7 विकेट खोकर 376 रन बना लिए हैं. दिन के खेल का अंत होने तक भारत के लिए क्रीज पर पूजा वस्त्रकर नाबाद 33 रन और दीप्ति शर्मा नाबाद 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं.
भारत की पहली पारी - 376/7
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 40 और स्मृति मंधाना ने 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के लिए स्नेहा राणा ने भी 9 रनों का योगदान दिया. भारत को चौथा झटका ऋचा घोष के रूप में लगा वो 104 गेंदों में 7 चौकों के साथ 52 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गईं. इसके बाद क्रीज पर आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं.
इसके बाद यास्तिका भाटिया भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स 121 गेंदों में 9 चौकों के साथ 73 रन बनाकर कैच आउट हो गईं. भारतीय टीम ने टी टाइम तक दूसरे सेशन की समाप्ति तक 81 ओवर में 7 विकेट खोकर 276 रन बनाए थे. इसके बाद पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने मिलकर भारत का स्कोर दूसरे दिन की समाप्ति तक 376 रनों पर पहुंचा दिया है. अब मैच के भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 157 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. अब मैच के तीसरे दिन भारत की नजर इस लीग को और ज्यादा बड़ा करने पर होगी.