नई दिल्ली : टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी लेकर उनके फैंस का काफी एक्साइटेड थे. लेकिन अब उनके फैंस और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए ही बुरी खबर हैं. 31 मार्च 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस इसकी शुरुआत से पहले ही झटका लग गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जसप्रीत बुमराह इस आईपीएल के सीजन को मिस कर देंगे.
जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसके चलते ये बुमराह की मैदान पर वापसी की उम्मीद कम दिखाई दे रही है. हांलाकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी रिहैब में बुमराह बॉलिंग की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. इसके चलते यह भी उम्मीद की जा रही थी कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबले में खेल सकते हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर चयनकर्ता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसके चलते उन्हें टीम इंडिया में टेस्ट खेलने के लिए शामिल नहीं किया गया. जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी से जूझते हुए करीब 8 महीने बीत गए हैं.