नई दिल्ली : नये साल 2023 का आगाज हो गया है. सर्दी की ठंड में लोगों ने नये साल का गर्मजोशी से स्वागत किया. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने पत्नी साक्षी सिंह धोनी, बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) के साथ नए साल का जश्न मनाया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपने खास दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी करते दिखे. विराट कोहली भी नये साल के जश्न में पीछे नहीं रहे और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल को सेलिब्रेट किया.
नए साल के मौके पर क्रिकेटर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाते दिखे. किसी ने दोस्तों के साथ पार्टी की तो किसी ने बच्चों के साथ 2023 का स्वागत किया. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस बार नए साल के मौके पर कोई मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों ने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का खूब जश्न मनाया. हार्दिक पंड्या ने भी ट्वीट कर नए साल की शुभकामनाएं दी.
सूर्यकुमार यादव ने भी साल 2022 में प्रशंसकों द्वार प्यार और समर्थन देने के लिये धन्यावाद किया. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कैसे नए साल का स्वागत किया इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रही हैं. जीवा सिंह धोनी भी महेंद्र सिंह धोनी की गोद में बैठ कर नए साल पर चहकती हुई दिखीं. धोनी और जीवा का नये साल पर जश्न मनाते हुए का वीडियो साक्षी ने इंस्टा पर पोस्ट किया.
इसे भी पढ़ें- ऋषभ पंत नहीं खेल पाऐंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानिए किसे मिल सकता है मौका
धोनी परिवार के साथ दुबई में हैं और वहींं नए साल का जश्न मनाया. साक्षी धोनी ने नए साल के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर हैप्पी न्यू ईयर लिखा है. नये साल पर विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ दिखे. अनुष्का ने विराट के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नए साल का जश्न दोस्तों के साथ मनाया. सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक वीडियो के साथ फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.