दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mayank Agarwal Insta Post : मयंक को अच्छे फॉर्म का नहीं मिला कोई फायदा, बच्चे को पिला रहे दूध

Mayank Agarwal Son Ayansh : टीम इंडिया के बैट्समैन मयंक अग्रवाल इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में है. लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है. रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. मयंक ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है.

Mayank Agarwal Ayansh Agarwal
मयंक अग्रवाल

By

Published : Feb 23, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 11:36 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल क्रिकेट के मैदान में तो एक्टिव रहते ही हैं. इसके अलावा मयंक सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खूब ट्रेंड में रहते हैं. इन दिनों मयंक अपने बेटे अयांश अग्रवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उसकी एक फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उनके फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक को अभी तक मौका नहीं दिया गया है, जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मयंक को आज तक इंडिया टीम के लिए टी20 डेब्यू का चांस नहीं मिला है. इसके साथ ही वनडे में भी उन्हें बहुत कम मौके मिले हैं. इस तरह से मंयक अग्रवाल को भारतीय टीम में क्रिकेट खेले हुए करीब एक साल बीत गया है. उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

मयंक अग्रवाल ने अपने बेटे अयांश अग्रवाल के साथ इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की है, जिसमें मंयक बच्चे को बोटल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. मयंक का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मयंक अग्रवाल की वाइफ का नाम आशिता सूद है. दोनों को एक प्यारा सा बेटा अयांश अग्रवाल है, जिसका जन्म 8 दिसंबर 2022 को हुआ था. इससे पहले मयंक ने हाल ही में अपने ट्वीटर से ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. लेकिन मयंक की इतनी मेहनत और शानदार फॉर्म बल्लेबाजी करने का उन्हें टेस्ट सीरीज में कोई फायदा नहीं मिला रहा है. अब तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें इंडिया ने टीम की स्क्वाइड में भी शामिल नहीं किया है. इससे साफ हो गया है कि मयंक को तीसरे टेस्ट में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

टेस्ट में कैसा रहा करियर
मयंक अग्रवाल ने हाल ही खेली गई रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने घरेलू रणजी ट्रॉफी में अब तक 9 मैचों की 13 पारियों में सबसे ज्यादा 990 रन बनाए हैं. इन पारियों में उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशत लगाए हैं. इसके साथ ही इस घरेलू ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कुल 106 चौके और 20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड मंयक के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक 7 मैच खेले हैं. इन सात मैच की 13 पारियों में उन्होंने 33.53 की औसत से 436 रन बनाए हैं. इसके साथ ही मयंक ने 5 छक्के और 4 चौके जड़े हैं. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.

पढ़ें-Australia odi squad : वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Last Updated : Feb 23, 2023, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details