नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब मात्र 2 माह का समय बचा हुआ है. 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर आई है. न्यूजीलैंड के कप्तान दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने चोट से रिकवरी के बाद नेट प्रेक्टिस शुरू कर दी है. नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन बड़ा सवाल यही है अभी क्या वो वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं.
केन विलियमसन का वायरल वीडियो
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज विलियमसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विलियमसन नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विलियमसन पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और सभी तरह के क्रिकेटिंग शॉट लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अगर विलियमसन वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर वो मेंटर की भूमिका में टीम के साथ भारत आएंगे, लेकिन विलियमसन ने विश्व कप में खेलने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वो खूब मेहनत करने में लगे हुए हैं.