हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया ने 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक अहम भूमिका निभाई. धवन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली. एक समय ऐसा लग रहा था कि शिखर बेहद ही आसानी के साथ अपना 18 वनडे शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.
शिखर धवन को बेन स्टोक्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों कैच आउट करवाया. धवन भले ही शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी ने विपक्षी टीम के खेमे में खलबली जरूर मचा दी है. बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में धवन को आखिर के चार मैचों के दौरान एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिल सका था.
35 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सीरीज के शेष दोनों वनडे मैचों में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में शिखर के पास एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. धवन ने अभी तक भारत के लिए 140 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 45.43 की औसत के साथ 5906 रन बनाए हैं.
दूसरे मैच में अगर धवन 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो 50-50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपने 6,000 रन पूरे कर लेंगे. धवन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 62वें और भारत के सिर्फ दसवें खिलाड़ी होंगे.