दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ने अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराया - चेन्नई टेस्ट

जोन लुईस ने कहा, ''हम काफी मजबूत स्थिति में हैं. हमें मेहनत जारी रखनी होगी और बेसिक्स पर बने रहना होगा. भारत के पास भले ही कितने दमदार बल्लेबाज हों लेकिन हम भी मैच जीतने का माद्दा रखते हैं.''

IND vs ENG
IND vs ENG

By

Published : Feb 8, 2021, 9:09 PM IST

चेन्नई: इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जोन लुईस ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय के बाद अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराते हुए कहा कि चेपॉक की पेचीदा पिच पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं था.

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 420 रनों का एक विशाल लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 39 रन रहा. भारत को अभी भी चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए अंतिम दिन के खेल में 381 रन बनाने होंगे.

चौथे दिन के खेल के बाद लुईस ने कहा, ''हमारे बल्लेबाजों ने सकारात्मक खेल दिखाया. मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर स्ट्रोक्स खेलना आसान है. हमें सोमवार को जितने ओवर डालने पड़े, उससे हम संतुष्ट थे.''

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, ''हम मंगलवार को दूसरी नई गेंद से दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. हम खेल में अपनी स्थिति से खुश हैं.''

... तो क्या कल टीम इंडिया को मिलने वाली है हार, आंकड़े दे रहे हैं कुछ ऐसी ही गवाही

जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो इस लक्ष्य से खुश है, तो उन्होंने कहा, बल्लेबाजों ने सकारात्मक खेल दिखाया लेकिन तेजी से रन बनाना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, ''बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन इस पिच पर संभव नहीं था. हम अपनी स्थिति से खुश है और मैच में हमारा पलड़ा भारी है. हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और उम्मीद है कि कल जीत के मौके बनेंगे.''

उन्होंने कहा, ''हम काफी मजबूत स्थिति में हैं. हमें मेहनत जारी रखनी होगी और बेसिक्स पर बने रहना होगा. भारत के पास भले ही कितने दमदार बल्लेबाज हों लेकिन हम भी मैच जीतने का माद्दा रखते हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details