हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 178 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इंग्लैंड के 178 रनों पर ऑलआउट होने के साथ ही टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला है.
दूसरी पारी में मेहमान टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका और एक के बाद एक टीम के विकेट गिरते चलें गए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जो रूट (40) के बल्ले से देखने को मिले. वहीं अन्य खिलाड़ियों में ओली पोप ने (28) और डॉम बेस ने (25) रन बनाए.