दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली पुलिस की दबंगई, IPL क्रिकेटर को ऐसा मुक्का मारा आंख फूटने से बाल-बाल बची - दिल्ली पुलिस

आरसीबी के खिलाड़ी विकास टोकस के साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट की है, जिसमें उनके चेहरे पर चोट आई है. इस घटना में विकास की आंख फूटते-फूटते बचीं.

Vikas Tokas  Delhi Police News  RCB  Hindi Cricket News  Cricket News In Hindi  Sports News  आईपीएल  ​रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  Delhi Police  player assaulted  विकास टोकस के साथ दुर्व्यवहार  विकास टोकस के साथ मारपीट  दिल्ली पुलिस
Delhi Police Misbehavior

By

Published : Jan 28, 2022, 1:42 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने विकास टोकस नाम के खिलाड़ी के साथ मारपीट की है. विकास साल 2016 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे, जिसकी कमान विराट कोहली के हाथों में थी.

बता दें, दिल्ली पुलिस के एक जवान ने विकास के मुंह में ऐसा मुक्का मारा की उनकी आंख फूटने से बच गई. इसके बाद विकास ने दिल्ली पुलिस हेड क्वॉर्टर में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. खिलाड़ी ने भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज के खिलाफ शिकायत में बताया, पुलिस अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की. इसमें उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई है.

यह भी पढ़ें:इस नई योजना के साथ रणजी ट्रॉफी का आयोजन कर सकता है BCCI

खिलाड़ी ने पुलिस हेड क्वॉर्टर को शिकायती मेल किया, जिसमें कहा, यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूं, जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हुआ है. मैं एक नेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेटर हूं. उस विशेष दिन मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है. उस दिन एक अधिकारी ने मुझे मुक्का भी मारा था, जिसमें किस्मत से मेरी आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई. आईपीएल प्लेयर ने शिकायती मेल के साथ पुलिस को अपना फोटो भी सेंड किया. विकास ने मेल में कहा, मैं निवेदन करता हूं कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें. क्योंकि इस घटना के बाद से मैं काफी तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूं.

यह भी पढ़ें:ICC U-19 WC: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा सामना

विकास का करियर

विकास ने 15 फर्स्ट क्लास और 17 टी-20 खेले हैं. हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल में भी विकास को अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं साल 2016 में वो बैंगलोर की टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद विकास को अगले पांच साल में भी किसी टीम की तरफ से आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला. मेगा ऑक्शन में भी उन पर बोली लगने की संभावना काफी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details